थाना नवाबगंज के गांव गढ़िया बबुरारा निवासी जयदेवी के गांव में ही 2 मकान हैं। दूसरे मकान में उनके मवेशी बंधते हैं। जयदेवी अपने पुत्र देवेश और दिव्यांशू के साथ खाना खाकर पास ही दूसरे मकान मे सोने चली गई।और उनके दोनो पुत्र छत पर बने कमरे में सोने चले गए।देर रात किसी समय अज्ञात चोर छत से जयदेवी के घर मे घुसकर कमरे के अंदर घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।