बिसौली नगर में हज़रत मोहम्मद मुस्तफा की विलादत का 1500 वां साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान नात शरीफ, तकरीरें, जलसे में उलेमाओं का खिताब और व्याख्यान शामिल हैं। 5 सितंबर बरोज जुमा को नगर की बड़ी मस्जिद से जुलूस ए मोहम्मदी निकलेगा। जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ बड़ी मस्जिद पर खत्म होगा। इसके बाद तकरीर, नात और दुआ का कार्यक्रम होगा।