नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा-तेंदूखेड़ा मार्ग पर सोमवार 2 बजे को एक वाहन ने सड़क पर घूम रहे छह मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में तीन गायों की मौके पर मौत हो गई। तीन अन्य गायें घायल हो गईं। ग्राम चिरहकला के ग्रामीणों और गौ सेवकों ने मृत गायों को सड़क पर रखकर यातायात रोक दिया। गाडरवारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और यातायात बहाल करवाया।