मधुबनी उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुरनेबुधवार संध्या 7:30 बजे मधुबनी उत्पाद अधीक्षक कार्यालय कक्ष में जानकारी दिया कि मधुबनी उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम ने रहिका थाना क्षेत्र के कनैल से लगभग 125 किलोग्राम गांजा से लदा कार के साथ दो व्यक्ति एवं झंझारपुर के खोपा से कार पर लदा शराब के साथ दो एवं एक हाउस रेंट से शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।