करनैलगंज CHC मे अवैध वसूली और शौचालय मे प्रसव कराने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित ने डिप्टी CM व अधिकारियों को शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं प्रसूता के पति राजू ने स्टाफ नर्स संध्या गुप्ता पर प्रसूता से अभद्रता,अवैध धन उगाही और कमीशनखोरी के आरोप लगाये है। मामले मे गुरुवार 2 बजे अधीक्षक डॉ. सौम्या ने बताया संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा गया है।