गुरुवार को तहसील क्षेत्र के कोटा अलीनगर गांव के रहने वाले काश्तकार महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में उनके पास चार एकड़ भूमि है,जिस पर उसने गन्ने की फसल बोई हुई थी। किसान ने बताया उसके खेत की मेढ़ के बराबर में लगे ग्यारह हजार की लाइन का खंभा लगा है,बुधवार की रात लाइन से निकली चिंगारी से उसके खेत में तैयार खड़ी फसल में आग लग गई।