पौंगबांध से लगातार आ रहा पानी मण्डवासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है।वीरवार शाम 5 बजे मौके पर देखने पर जहां के लोगों की मुसीबतें नजर आई जहां बांध से छोड़ा पानी लोगों के घरों में घुस गया गया ।प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है।SDM नूरपुर और NDRF ने मण्ड घडरां क्षेत्र से कई लोगों का रेसक्यू किया वही एक घायल महिला को रेसक्यू कर उसे अस्पताल भेजा