बोड़ा सूईया में गुरुवार देर शाम करीब 7 बजे दुकान के आगे मिट्टी गिराने का विरोध करने पर पड़ोसी ने मनोज यादव पर कुदाल से हमला कर जख्मी कर दिया। घटना को लेकर जख्मी ने इलाज कराने के बाद शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सूईया थाने में गांव के ही धर्मेंद्र यादव सहित 4 के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराया है। साथ ही सीसीटीवी में घटना कैद होने की बात भी कही गयी है।