गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के सरांगो पोखरा टोली गांव में जहरीले सांप के काटने से 15 वर्षीय छात्र विकेश उराँव की मौत हो गयी।देर रात आपने काट लिया।परिजनों को सांप के काटने की जानकारी दी जिसके बादआनन फानन में घाघरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां परिजनों ने आरोप लगाया वहां पर मौजूद कर्मियों के द्वारा इलाज के गुमला रेफर कर दिया।जंहा इलाज के दौरान मौत हो गई।