थानाध्यक्ष आलोक सिंह के मुताबिक प्रहलाद सिंह पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी महसी, बबलू उर्फ बाबू पुत्र रमजान निवासी सिंघिया नसीरपुर, प्रमोद कुमार पुत्र भगत राम निवासी रमवापुर, खलील, शुद्धि, नवाब अली, सुबराती, नसीम, रौनक, वारिश अली, बुधई, शफी निवासी परसोहना को गठित पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।।