सारठ-मलिकडंगाल की नवविवाहिता ने शनिवार शाम 5 बजे थाने में पति, सास-ससुर व भैसुर पर मारपीट का आरोप लगाया है। अपनी विधवा मां, बहन व जीजा संग थाने आई पीड़िता ने कहा कि महज 4 महीने पहले उनकी शादी अफरोज शेख के साथ हुई है और एक महीने ही ससुराल में ठीक-ठाक से रही। वहीं शिकायत सुन आई मां व बहन से धक्का-मुक्की करने की बात कही। पुलिस जांच कर रही है मन पति अफरोज शेख