गुरुवार को सुबह से ही लगातार बारिश हो रही थी। जिसकी वजह से शहर में कई जगहों पर जल भराव की स्थिति देखी गई। वन विभाग के रेस्ट हाउस के अलावा अहमदपुर चौराहे के नजदीक स्थित सेंट्रल बैंक के सामने भी दो से तीन फीट पानी भर गया था। इसके अलावा डंडापुरा और अन्य जगहों पर भी जल भराव की जानकारी सामने आई। बैंक बंद होने की वजह से कई उपभोक्ताओं को निराश होकर लौटना पड़ा।