प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए जय जवान जय किसान संगठन ने सोमवार को तहसीलदार कुलपहाड़ को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि खरीफ 2024 एवं खरीफ 2025 की फसलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि बीमा कंपनियों की मिलीभगत से पात्र किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल रहा, जबकि अपात्र लोगों को लाभ मिल रहा।