शनिवार की देर शाम परबत्ता विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह ने पटना के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे लगभग 85 वर्ष के थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उल्लेखनीय है कि जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के राजनीति का वे करीब ढ़ाई दशकों से एक धुरी के रूप में जाने जाते थे।