रविवार की शाम लगभग छह बजे कैराना कोतवाली पुलिस ने बताया कि डीआईजी के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ हेतु आपरेशन सवेरा चलाया जा रहा है। इसी के तहत कोतवाली क्षेत्र के पानीपत बाईपास फ्लाईओवर के निकट से कार सवार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से 627 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख दस हजार रुपये आंकी गई है।