जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के गाँव नूना खेड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला अचानक हिंडन नदी में कूद गई। बताया जा रहा है कि निशा पत्नी राजू निवासी गाँव नूना खेड़ा ने अचानक गहरे पानी में छलांग लगा दी, जिसके बाद मौके पर सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और महिला की तलाश में जुट गए।