सिमडेगा निवासी पूर्व मंत्री एनोस एक्का एवं उनकी पत्नी समेत 9 लोगों पर सीबीआई कोर्ट में शुक्रवार को 1:00 बजे जमीन घोटाले के मामले में दोषी करार दिया है। साथ ही उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया की 15 साल पहले मंत्री रहते हुए उन्होंने फर्जी पता का इस्तेमाल कर अधिकारियों से मिलकर गलत तरीके से जमीन की खरीदी की थी।