भोरे थाना क्षेत्र के सिसई टोला भूखल छापर गांव के एक मजदूर की हत्या चार लाख रूपये हड़पने की नीयत से घर बुलाकर कर दी गई। वहीं उसके शव को नहर में फेंक दिया गया। जिसे सिवान पुलिस ने मैरवा से बरामद किया था। मामले में मृतक इंदल साह की पत्नी प्रियंका साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या नौकरी दिलाने के झांसे में की गई है।