अपने बेटे द्वारा गाली गलौज,मारपीट और घर से निकाले जाने से परेशान एक बुजुर्ग दंपति ने नगर थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई। इस दौरान बभना निवासी पीड़ित बुजुर्ग दंपति नरेश साव और उनकी पत्नी मीना देवी ने अपने बेटे पर आरोप लगाते हुए मंगलवार शाम करीब 6 बजे कहा कि उनका बेटा उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करता है। साथ ही घर से भी निकाल बाहर कर दिया है।