झुंझुनू जिले के मंड्रेला थाने में एक अल्ताफ नामक युवक को चोरी के शक में गिरफ्तार करके 5 सितंबर को मारपीट की गई मारपीट में अल्ताफ की एक आंख भी बेकार हो गई अल्ताफ ने बताया कि चोरी का आरोपी भी गिरफ्तार हो गया माल बरामद हो गया बावजूद इसके उसके साथ मारपीट की गई और 151 का मुकदमा लगाया गया सोमवार को शाम 7:00 बजे के आसपास अल्ताफ ने SP से न्याय की गुहार लगाई है