जालोर के तिलकद्वार के अंदर स्थित भैरूनाथ अखाड़े में पीर गंगानाथ महाराज 5 सितम्बर को चातुर्मास पूरा करेंगे। उनके 5 सितम्बर को जालोर आगमन की तैयारियों को लेकर गुरुवार की देर शाम को बैठक हुई। भैरूनाथ अखाड़ा में योगी आनंदनाथ महाराजके सानिध्य में यह बैठक हुई।समिति व्यवस्थापक ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे जानकारी दी।