नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भगवानपुरा चौराहे के समीप लगने वाले एक सब्जी के ठेला लगाने वाले करण माली के सब्जी के कैरेट में एक जहरीला सांप निकला जिसकी सूचना तत्काल सर्प मित्र को दी गई। सर्प मित्र मौके पर पहुंचा और जहरीला सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा।