सांचौर में करंट लगने से मां बेटे की मौत हो गई। युवक पंखा चलाने गया था उस दौरान करंट लग गया। बेटे के करंट लगता देख माँ भी दौड़ती हुई आई उसे भी करंट लग गया। दोनों की मौत हो गई। हादसा सांचोर इंदिरा कॉलोनी में बुधवार रात 11बजे हुआ। पुलिस ने गुरुवार सुबह 11बजे की शवो को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया एवं जांच की जा रही है।