वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बुधवार की शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जिलेवासियों से अपील की है कि सांस्कृतिक, राजनीतिक या सामाजिक धरना, प्रदर्शन, रैली अथवा जुलूस जैसे किसी भी कार्यक्रम की पूर्व सूचना प्रशासन को अवश्य दें। उन्होंने बताया कि पूर्व सूचना मिलने पर ही पर्याप्त पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।