सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे राष्ट्रीय निक्षय दिवस पर पांच टीवी मरीजों को गोद लिया। जानकारी के अनुसार बरहड़वा प्रखंड के सीआई उमेश मंडल ने मानवता और सामुदायिक सहयोग का परिचय देते हुए पांच टी.बी. मरीजों को गोद लिया एवं प्रत्येक को पोषण कीट प्रदान की।