अलमावाला में सोलानी नदी का बाँध टूट जाने से क्षेत्र में बाढ़ आ गई है। बाढ़ का पानी खेतों में भर जाने से हज़ारों बीघा फसल बर्बाद हो गई, वहीं खादर क्षेत्र में बसे किसानों का संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से टूट गया है। गाँव के ग्रामीण हीरा सिंह ने बताया कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल तक ले जाना बेहद मुश्किल हो रहा है।