नड्डी क्षेत्र स्थित पवित्र डलझील में रविवार सुबह पांच बजे पूजा-अर्चना के साथ राधाष्टमी का शाही स्नान आरंभ हो गया,इस शुभ अवसर पर वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने पुजारियों संग विधिवत पूजा की और गगार में भरकर लाए गए डलझील के पवित्र जल से मंदिर स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक किया,राधाष्टमी स्नान को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए है।