पटियाली कस्बा के मोहल्ला मछली मंडी स्थित लगे 400 केवीए ट्रांसफार्मर में एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, ट्रैक्टर की टक्कर से ट्रांसफार्मर के रेडिएटर फट गए। घटना की सूचना पाते ही विद्युत कर्मी मौके पर पहुंच गए। और ट्रैक्टर व ट्रांसफार्मर का वीडियो बना लिया। विद्युत विभाग के अवर अभियंता नीरज गौड़ ने घटना से संबंधित तहरीर पटियाली कोतवाली पुलिस को दी।