आज बुधवार को दोपहर 2 बजे ग्राम सालियाखेड़ी ग्राम में सोयाबीन की फसल पर पीला मोजक रोग के चलते कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशन मे कृषि विस्तार अधिकारी रामबाबू वॉशरमैन, पटवारी गोपाल यादव और सारथी नायक कि टिम ने किसानो के खेते मे निरीक्षण कर सोयाबीन कि फसल मे पिला मोजक रोग के प्रकोप से हुई फसल को देखा इस बीमारी से किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है। किसानों