शाजापुर में16वर्षीय छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया।घटना शा.उत्कृष्ट विद्यालय के पास की है।पीड़ित बलरामसिंह राजपूत ग्राम मझानिया का रहने वाला है।स्कूल की छुट्टी के बाद जब बलरामसिंह गांधी हॉल के सामने स्कूल के मैदान से गुजर रहा था।वहां लक्ष्मीनगर के रहने वाले शुभम,आशीष और हर्ष खड़े थे।आरोपियों ने बलरामसिंह को बुलाया और उसे तेज चलने को लेकर विवाद किया।