हजारीबाग में झारखंड के महानायक सिद्धू कान्हू की प्रतिमा खंडित होने का मामला तूल पकड़ रहा है। दो माह में दूसरी घटना से आक्रोशित लोग प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। जेमएम नेता रामा सोनी ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। दबाव में प्रशासन ने सिद्धू कान्हू चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।