रामपुर उपमंडल के तहत सेरी पुल के पास लंबे समय से हो रहे लैंडस्लाइड के चलते अब वहां पर नई सड़क बनाने का एकमात्र विकल्प रह गया है। रामपुर के विधायक एवं 7वें वित्त आयोग अध्यक्ष नंदलाल ने आज रविवार करीब 3:30 मौके का जायजा लिया। लो.नि.वि. के XEN शक्ति सिंह ने उन्हें बताया की नई सड़क का निर्माण की एकमात्र विकल्प है, जिसके लिए विभाग में स्थान चिन्हित कर लिया है।