ऑपरेशन सतर्क के तहत 27.08.2025 को कोडरमा स्टेशन पर गश्त के दौरान रेसुब पोस्ट कोडरमा पुलिस ने विशाल कुमार (20) को 16 बोतल किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बीयर (कुल क्षमता 8000 मिली, कीमत ₹2240) के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी बिहार में अधिक दाम पर शराब बेचने की योजना में था। मामला उत्पाद विभाग को सौंपा गया।