बलिया रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विवेकानन्द ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।