सिरोही के सारणेश्वरजी के महादेव मंदिर में रविवार शाम 4 बजे राजभारती महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 3-4 सितम्बर को रबारी समाज का मेला आयोजित होने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही ठाकुरजी की पालकी के साथ 3 सितम्बर को शोभायात्रा निकालने पर भी चर्चा की गई। वहीं लाखेराव तालाब पर पूजा-अर्चना के बाद सारणेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेंगे