बागेश्वर: शहर के एसबीआई तिराहे के पास कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन (KMOU) की एक बस अचानक खराब हो गई। बस के बीच सड़क पर खड़े हो जाने से तिराहे पर लंबा जाम लग गया। इस दौरान स्कूल जा रही कई बसें और छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस गए। अभिभावक और छात्र भी परेशान दिखे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया।