लगातार हो रही बारिश के चलते वीरपुर यूनियन बैंक के पास वार्ड क्रमांक 2 में पानी से लवालव हो गया है । इसका कारण वीरपुर में तालाव मैं पानी का बहाव अधिक होने के कारण उससे निकलने वाला पानी वीरपुर की समस्त गलियों में भर चुका है जिसके चलते सभी व्यापारी वर्ग एवं गरीबों के घरों में पानी भर गया है जिससे उनका काफी सारा नुकसान हुआ है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचाय