रविवार को टेढ़ाघाट में नमामि गंगे एवं एक पेड़ माँ के नाम योजना के तहत नमामि गंगे इकाई प्रभारी हरि ओम पारखी प्रवक्ता राजकीय इण्टर कॉलेज चारुबेटा के नेतृत्व में कक्षा-11 के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई।150 फूल दार फलदार एवं छाया दार पौधो को रोपड़ किया।