अलीगढ़ पुलिस ने एक और सफल कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना हरदुआगंज पुलिस टीम ने विनीत पुत्र इन्द्रेश निवासी गांव चंगेरी को एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को चंगेरी पुल के पास से पकड़ा गया। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 360/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।