पिंजौर रायतन क्षेत्र के जैथल गांव के रहने वाले समीर और मनोज ने बताया कि वह अपने नानके से वापस अपने घर जैथल गांव रात को अपनी बाइक से जा रहे थे की रात को चलती हुई बाइक पर उन पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। समीर और मनोज ने बताया कि वह दोनों भाई हैं और वह जंगल के रास्ते से जा रहे थे कि अचानक झाड़ियां से निकलकर तेंदुए पर झपटा मारा। जिस से उनकी बाइक का संतुलन बि