मित्रपुरा थाना क्षेत्र के घाटा नैनवाड़ी मोरल नदी के पास ट्रक ने पदयात्रियों को कुचल दिया। इसमें मां बेटी देवरानी जेठानी की मौत हो गई। और दो घायल हो गए। हादसा चैनल नंबर 238.5 पर हुआ। मरने वाले सभी लालसोट क्षेत्र के थे महिलाए खुर्रा माता के दर्शन कर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से पैदल अपने घर चमनपुरा आ रहे थे। इस दौरान बोली की तरफ से आते एक ट्रक में टक्कर मार दी।