शहर में एक साल पहले अनीता गुप्ता नामक महिला की दिनदहाड़े हत्या करने वाला आकाश जादौन उनके बेटे जय गुप्ता को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले का ट्रायल कोर्ट में शुरू हो चुका है। बेटे को गवाही से हट जाने के लिए आकाश जादौन जेल से ही हथकड़ी मे मृतका के बेटे को धमकी दे रहा है।