गोला थाना क्षेत्र के पांडेपार निवासी चंद्रशेखर यादव के 23 वर्षीय पुत्र संदीप ट्रेलर चालक था। दो दिन पूर्व वह अपने घर आया था। रविवार की रात घर से भोजन करने के बाद वह धनराजपुर स्थित अपने निर्माणाधीन मकान पर सोने चला गया था। मकान पर पशु भी रहते हैं। सोमवार को युवक की माँ पशुओं को नाद पर बांधने के लिए निर्माणाधीन मकान पर गई तो बेटे का शव फंदे से लटकता हुआ देखा।