प्रयागराज के हंडिया में एक विवाहिता की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का मामला आज बुधवार 1 अक्टूबर को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे दर्ज किया गया है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर 15 ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता ने ससुरालियों पर 10 लाख रुपये और एक फ्लैट की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।