आगर में आज शनिवार शाम 5 बजे अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहरभर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ किया गया। श्रद्धालु ढोल धमाकों और डीजे की धुनों पर झूमते हुए गणपति बप्पा को परसुखेड़ी तालाब लेकर पहुंचे। वहां विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।