चाचौड़ा थाना के बीनागंज में पिता के साथ रामलीला और माता की झांकी देखने आया 9 वर्षीय बालक 25 और 26 सितंबर रात लापता हो गया। 26 सितंबर को थाना प्रभारी मनोज कुमार मेहरा ने बताया, पिता की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की। 25, 26 सितंबर की रात में बीना गांव पुलिया से बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों से मिला दिया। परिजनों को बच्चों का ध्यान रखने समझाया गया।