गुना में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर केके कन्याल के निर्देशन में 28 अगस्त को एबी रोड पर निजी गार्डन में युवा संगम जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीना ने बताया, 248 युवाओं ने पंजीयन कराया। शामिल 8 निजी कंपनियों ने 177 युवाओं का चयन कर 127 को मौके पर ऑफर लेटर दिए। 2774 हितग्राहियों को 10 करोड़ 56 लाख का हितलाभ वितरण किया गया।