डिंडौरी के औरई बाईपास के पास टेंट का काम करते समय मजदूर के पैर मे लोहे का छेनी लगने से मजदूर गंभीर रूप से हुआ घायल मजदूर को गुरुवार शाम 4:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मजदूर शादी का टेंट लगाने का काम कर रहा था उसी दौरान अचानक लोहे की छेनी पैर मे लग गई और मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया ।