ग्राम तलवाड़ा डेब की शासकीय कन्या विद्यालय मे आज उस वक्त छात्राओं सहित शिक्षकों में हड़कंप मच गया जब एक सांप को स्कूल परिसर में इधर-उधर घुमते हुए देखा गया, प्राप्त जानकारी अनुसार पुरा मामला तलवाड़ा डेब की स्कूल का है जहां रोजाना की तरह स्टूडेंट पहुंचे थे तभी एक छोटे आकार के सांप को स्कूल परिसर में घुमते हुए देखा गया जिसकी जानकारी लगते ही स्नैक फ्रैंड पहुंचे।