पीपलू उपखंड क्षेत्र ग्राम मसूदपुरा में अज्ञात चोरों द्वारा मकान में रखे बक्से में से तीन सोने के मांदलीय वजन 12 ग्राम, चांदी की पूच, बंगड़ी, अंगूठी पांच व चांदी के छह सिक्के वजन 400 ग्राम, नगद 45000 रुपए व रियलमी का एक मोबाइल चुरा कर ले गए। पीड़ित लक्ष्मण गुर्जर ने सोमवार को जानकारी दी।